Featureछत्तीसगढ़

News Impact : हटाए गए आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा…

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में लगातार शराब की अवैध बिक्री, कोचिया प्रथा और कटिंग चरम पर है। इसे लेकर (News Impact) छत्तीसगढ़ वार्ता डॉट कॉम ने 28 सितंबर के अंक में बड़ा खुलासा किया था, जिसमें उपायुक्त विजय से शर्मा के खिलाफ हुई शिकायत का जिक्र भी किया गया था।

बता दें कि (News Impact) समाचार प्रकाशन के बाद आबकारी विभाग ने उपायुक्त विजय सेन शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विजय सेन शर्मा को रायपुर से हटाकर उड़न दस्ता सरगुजा में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उपायुक्त पीएल साहू को सीजीएसएमसीएएल मुख्यालय, नवा रायपुर को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वहीं अरविन्द पाटले को बिलासपुर से संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर पदस्थ किया गया है।

News Impact: Excise Deputy Commissioner Vijay Sen Sharma removed...

रायपुर उपायुक्त का प्रभार सहायक आयुक्त मंजुश्री कसेर को दिया गया है। मंजुश्री वर्तमान में सहायक आयुक्त कार्यालय, रायगढ़ में पदस्थ थीं। उड़नदस्ता सरगुजा में पदस्थ प्रमोद नेताम को राज्य उड़न दस्ता रायपुर भेजा गया है।

News Impact: Excise Deputy Commissioner Vijay Sen Sharma removed...

एसके द्विवेदी को जांजगीर चाम्पा सीजीएसएमसीएएल मुख्यालय, रायपुर में पदस्थ किया गया है।

News Impact: Excise Deputy Commissioner Vijay Sen Sharma removed...

डीसी विजय सेन शर्मा से जुडी खबरें पढ़े…

Excise उपायुक्त की मनमर्जी, निजी व्यक्ति हेमंत से करवा रहे कार्रवाई…

Related Articles

Back to top button