यादव एकता समिति के सदस्यों ने मप्र के पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव का किया सम्मान

बिलासपुर. यादव एकता समिति बिलासपुर के द्वारा मप्र के पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ भवन में हर्ष यादव से यादव समाज के सदस्यों ने चर्चा की । यादव एकता समिति बिलासपुर, भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर यादव से समाज को लेकर रमेश यदु से यादव एकता समिति बिलासपुर के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ से सम्मानित करते हुए सौजन्य मुलाकात किये।
यादव एकता समिति बिलासपुर एवं भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर यादव, डा मन्तराम यादव द्वारा संपादित स्मारिका रौताही अभिनंदन ग्रन्थ भेट किया। हर्ष यादव ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संरक्षक, शरद यादव, प्रभारी नंदकिशोर यादव राजेन्द्र यादव , राहुल यादव धनेशवर यादव सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।