ऐसा क्या हुआ कि 12 बच्चों के पिता ने शराब के नशे में मां को उतारा मौत के घाट, पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर. शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की डंडे से मार कर हत्या कर दी। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदरैय्याडीह की है। पुलिस जांच में जुटी है। थाने से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को दोपहर 3 बजे बुधवारा धनुहार अपने बड़े बच्चे को शराब पीकर गाली दे रही थी, जिसे उसके पति संतोष धनुहार ने गाली देने से मना किया और नहीं मानने पर गुस्से में आकर अपनी पत्नी को डंडे से मार दिया, जिससे कि उसकी मौत हो गई। उक्त घटना कि सूचना रतनपुर थाने में दी। सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हैं। मालूम हो कि बुधवारा धनुहार पति संतोष,धनवार के12 बच्चे है। जिसमें 5 लड़के और 7 लड़कियां है।