बाजार में आज जबरदस्त धूम, 1400 अंक से ज्यादा उछलकर सेंसेक्स फिर 50000 के पार
1 min read
Stock Market Update : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश का बजट जारी कर दिया. बजट वाले दिन से ही शेयर मार्किट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज 1400 अंक से ज्यादा उछलकर सेंसेक्स फिर 50000 के पार पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 350 अंक से ज्यादा ऊपर चल रहा है. कल भी शेयर बाजार ने बजट का शानदार स्वागत किया था. कल शेयर बाजार 2300 अंक से ज्यादा उछला था. बजट के दिन पिछले 24 साल में कल शेयर बाजार ने सबसे बड़ी उछाल देखी थी.
अभी फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज करीब 2,209 अंकों में कारोबार कर रहा है. वहीं, लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 196.50 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 192.62 लाख करोड़ रुपए था. बता दें कि कल बजट के दिन बीएसई सेंसेक्स 5 फीसदी की बढ़त के साथ 48600.61 पर बंद हुआ था और निफ्टी 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 14281.20 अंक पर बंद हुआ था.