माँ का हत्यारा बेटा हुआ गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ यह हादसा

बिलासपुर. छोटी सी बात पर जन्म देने वाली माँ को बेटे ने अनजाने में मौत की नींद सुला दिया। जिसका पछतावा उसे जीवनभर रहेगा। मामला देवरीखुर्द का है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति का अपनी मां के साथ विवाद हो गया। गुस्से में उसने अपनी मां को धक्का दे दिया। बुजुर्ग मां जमीन पर गिर गई और इस गिरने के दौरान उसे इतनी गंभीर चोट आई, जिससे उसकी जान चली गई। हालांकि बेटे का मकसद मां की हत्या करना नहीं था, लेकिन गुस्से में उससे यह हो गया। तोरवा पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।