जिला युवा कांग्रेस के सदस्यों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
1 min read
बिलासपुर. रविवार को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री के नेतृत्व में 2 साल पहले पुलवामा में शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वही भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि आज 2 साल होने के बावजूद भी अब तक पुलवामा हमले की पूरी जांच नहीं हो पाई है। वहीं जवानों के द्वारा एयर लिफ्ट मांग करने के बाद भी उन्हें एयर लिफ्ट नहीं किया गया और उन्हें सड़कों के रास्ते भेज गया। जिस जगह पर राष्ट्रीय सुरक्षा के अनुसार परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहाँ 300 किलो आरडीएक्स का विस्फोट कैसे संभव है। हम नरेंद्र मोदी सरकार से निष्पक्ष जाँच की मांग करते हैं।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, nsui कार्य जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, बब्बर मेमन, तरुण यादव, एजाज हैदर, दाद्दु सोनकर, अभिषेक सोनकर, रोहन गोरख, सागर श्रीवास, अरुण चक्रवर्ती, साहिल अली, नवाब अली, चंद्रप्रकाश साहू, विनय अहिरवार, अमन सोनकर, मोहित सोनकर,अविनाश घोरे, मोइन कुरैशी,अंकित अवस्थी,शुभम शर्मा, शैलेश यादव, अतुल वर्मा, ऋषभ गंगोत्री, रोहित सोनकर, अंकित गंगोत्री, शुभम गुप्ता एवं आदि संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद थे।