मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ती बांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
1 min read
बिलासपुर. मस्तूरी विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । डॉ. बांधी ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। डॉ. बांधी ने ट्विटर पर लिखा कि शुरुआती लक्षण के बाद टेस्ट कराने के बाद मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं। मैं ठीक हूं और अपने डॉक्टर की सलाह के बाद मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने कहा- इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आए थे, उनसे मेरी खास अनुरोध है कि कृपया करके अपनी टेस्ट करा लें। भगवान के आशीर्वाद से मैं जल्द जनता की सेवा में वापस आऊंगा । आप सभी से अनुरोध है कि कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।