अवैध प्लाटिंग वाले 5 स्थानों पर चला निगम का बुलडोजर
1 min read
बिलासपुर. शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ नगर निगम का अभियान जारी है। आज शहर के 5 स्थानों पर किए जा रहें अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर खमतराई रोड में कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत प्लाट में बनें रोड, बाउंड्रीवाल, गेट, सीमांकन पत्थर और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है तथा बिजली के खंभों समेत अन्य सामानों हटाया गया है। राजस्व विभाग शह पर शहर और आसपास सैकड़ो स्थानों पर अवैध रूप से प्लाटिंग करके लोगों को प्लाट बेचा जा रहा है। लोग पैसा इन्वेस्ट करने की नीयत से बिना देखे समझे प्लाट खरीद रहे है। इस अवैध प्लाट के गोरख धंधे में जहां आम लोगो की गाढ़ी कमाई फंस रही है तो सरकार को भी प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। लगातार शिकायत मिलने पर सरकार ने अवैध प्लाटिंग करने वालों पर सख्त करवाई करने के निर्देश दिए है। यही कारण है कि नगर पालिक निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत निगम के भवन शाखा और जोन द्वारा आज खमतराई रोड में उमाशंकर यादव, जीतू नामदेव, दिनेश दिनकर, संतोष सराफ, छेदीलाल सराफ और कुंवर लाल द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है। जिसमें छेदीलाल, संतोष सराफ और कुंवर लाल द्वारा एक साथ मिलकर लगभग साढ़े सात एकड़ जमीन में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिस पर निगम ने कार्रवाई किया है। आज की कार्रवाई में जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, सहा.अभियंता सुरेश शर्मा, सहा.अभियंता जुगल सिंह, सहा.अभियंता मानिक, प्रमिल शर्मा समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों के खिलाफ़ नगर निगम द्वारा एफआईआर कराया जाएगा। हाल ही में जितने लोगों के खिलाफ़ ननि ने कार्रवाई की है,उनमें से अधिकतर लोगों के खिलाफ़ एफआईआर हो चुका है,बचें हुए लोगों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।