बच्चे सहित 7 शिक्षक मिले कोरोना पॉजेटिव, अब इतने दिन के लिए रहेगी स्कूल बंद

File Photo
बिलासपुर. शहर के निजी स्कूल शिक्षक और छात्र कोरोना के शिकार हो गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को 14 दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। शहर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में पिछले दिनों एक छात्र कोरोना पॉजेटिव पाया गया था, जिसके बाद स्कूल में छात्र के प्राथमिक कांटेक्ट में आये 20 बच्चों और स्कूल के शिक्षकों के कोरोना जांच का निर्देश दिया गया था। जांच में 7 छात्र व शिक्षक की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी। कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर एहितियातन स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस दौरान स्कूल में किसी भी तरह की गतिविधि संचालित नहीं की जायेगी। अब स्कूल को सैनेटाइज और कोरोना के गाइडलाइन के मुताबिक सैनेटाइज करने के बाद ही दोबारा संचालित किया जायेगा।