कोरोना काल : अब इस समय तक खुलेगा शराब दुकान
1 min read
File Photo
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 28 मार्च की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। जिलों में कर्फ्यू लगाने का फैसला जिला स्तर प्रशासन ने लिया। रायपुर समेत 8 जिलों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, जबकि जगदलपुर समेत 6 में रात 8 बजे से यह लागू हो जाएगा। राजधानी में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। राजधानी रायपुर में शराब दुकान के समय में बदलाव किया गया है। अब राजधानी में सुबह 9 बजे शराब की दुकानें खुलेगी और रात 9 बजे बन्द हो जाएगी। वहीं “बार” दोपहर 12 बजे से रात में 10 बजे तक खुले रहेंगे। पहले शराब की दुकान रात 10 बजे तक खुली रहती थी। जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, रायपुर (छत्तीसगढ़) के आदेश क्रमांक/ 242/ एस.डब्ल्यू / 2021 रायपुर, दिनांक 30 03-2021 के परिपालन में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित रायपुर जिले की समस्त देशी मदिरा /विदेशी मदिरा / कम्पोजिट मदिरा दुकानों के खुलने का समय प्रातः 09:00 बजे एवं बंद होने का समय रात्रि 09:00 बजे निर्धारित किया जाता है।