जीजा ही निकला अपहरण हुए मासूम का हत्यारा, इस वजह से उतारा मौत के घाट

बिलासपुर. पुलिस ने बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 9 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सुलझा लिया है। पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाला उसका होने वाला जीजा ओम नायक निकला। उसने ही होने वाले साला प्रियांशु को मौत के घाट उतारा है। आरोपी ओम नायक ने अपराध कबूल कर लिया है। पचपेड़ी में रविवार को सुबह 9 साल के प्रियांशु की अपहरण की जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि प्रियांशु ने उसको गाली दिया था। जब मुंह बन्द किया तो उसकी मौत हो गयी।

मामले में पुलिस कप्तान ने बताया कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए स्थानीय लोगों का साथ मिला। ग्रामीणों में ही दो एक लोगों ने बताया कि प्रियांशु को उसका होने वाला जीजा मोटरसायकल पर बैठाकर ले कही गया है। इसके बाद आरोपी यानि मृतक प्रियांशु के होने वाले जीजा ओम नायक को पकड़ कर पूछताछ की गयी। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ओम नायक टूट गया और उसने अपराध कबूल किया। आरोपी ने बताया कि प्रियांशु की मौत मुंह दबाने से हुई है।