यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चलाया गया ब्लू ब्रिगेड अभियान, कोविड 19 से सुरक्षित रहने किया जागरूक
1 min read
बिलासपुर. यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ब्लू ब्रिगेड अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका आकृति ताम्रकार कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए मुख्यतः 6 बिन्दुओं पर कार्य कर रहीं हैं, जिससे समाज में महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है | आकृति द्वारा बच्चों को सरल तरीके से गुड टच- बैड टच के बारे में बताया जा रहा है ,टीकाकरण की जानकारी दी गई, साथ ही कोरोना से बचने हेतु मास्क भी वितरित किया जा रहा है |

ब्लू ब्रिगेड अभियान के मुख्य बिंदु
- सभी गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संस्थान में प्रसव सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करना।
- 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों का शत प्रतिषत टीकाकरण होने में सहयोग करना।
- सभी बच्चे स्कूल के अभाव में भी सीखते व पढ़ते रहें इसमें सहयोग करना।
- सभी बच्चों के पास तिरंगा भोजन हो और वे आंगनवाड़ियों केंद्रों और स्कूलों से राशन प्राप्त कर रहे हैं यह सुनिष्चित करना।
- सभी किशोर आइएफए टैबलेट का सेवन कर रहे हैं यह सुनिष्चित करना।
- सभी बच्चे गुड टच बैड टच और चाइल्डलाइन नंबर 1098 से अवगत हैं यह सुनिष्चित करना।