नीतीश का राज, भाजपा का ठाठ, ओवैसी की बदौलत : रिजवी
1 min read
रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने बिहार में नीतीश कुमार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है इस बार के सरकार गठन के समय नीतीश कुमार का चेहरा मुख्यमंत्री बनने के बावजूद बुझा-बुझा सा नजर आया तथा ऐसा प्रतीत हुआ कि वह भाजपा के दबाव से नाखुश हैं क्योंकि बिहार में नीतीश का राज अवश्य है परन्तु उनके प्रशासन की बागडोर भाजपा के हाथ में है। बिहार की हुकूमत में एन.डी.ए. की नहीं भाजपा की ही चलेगी तथा सत्ता की चाबी भी उन्हीं के हाथ में रहेगी। एन.डी.ए. एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बमुश्किल तीन विधायकों का ही बहुमत हासिल हुआ है वह भी ए.आई.एम.आई.एम. के सदर असद्दुद्दीन ओवैसी के द्वारा पांच सीट जीतने तथा 50 सीटों पर वोट कटवा की भूमिका निभाने से ही सत्ता हासिल हुई है। कायदे से तो एन.डी.ए. को सत्ता प्राप्ति के लिए एहसानमंद होना चाहिए तथा ओवैसी का बिहार में एन.डी.ए. द्वारा सार्वजनिक नागरिक अभिनंदन आयोजित करते हुए उन्हें पद्म अलंकरण से आगामी 26 जनवरी को सम्मानित किया जाना चाहिए। आगे भी पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश में ओबैसी के चुनाव लड़ने की घोषणा से भाजपा प्रसन्न है तथा यह भी चर्चा है कि भाजपा उन दोनों प्रदेशों में चुनाव लड़कर मुस्लिम एवं दलित वोटों से सेंधमारी कर एन.डी.ए. यानि भाजपा को बिहार की तर्ज पर बेड़ा पार लगाने में कोई कसर छोड़ने वाली नहीं है, इसलिए मुस्लिम व दलित ओवैसी के भावनात्मक दोहन के भ्रमजाल में न फंसे तथा सेकुलर दलों को ही एकमुश्त सहयोग करने का संकल्प लेवें।