देखें VIDEO : सब्जी मार्केट में चला नगर निगम का विशेष अभियान, अवैध कब्जाधारियों को दी गई समझाइस
1 min read
रायपुर. रविवार को नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. अवैध रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों को समझाइस दी गई. अवैध कब्जाधारियों पर नकेल कसने रायपुर नगर निगम द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाता है.
इसी तारतम्य में रविवार के शास्त्री मार्केट, सब्जी मंडी में अवैध कब्जधारियों व सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई. मालूम हो की अवैध सब्जी विक्रेताओं के कारण बाजार में जाम लग जाता है. इससे सब्जी खरीदने वालों को काफी परेशानी होती है.
जिसकी शिकायत को लगातार मिल रही थी. इस अवसर पर नगर निगम के आला अधिकारियों सहित नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे.