छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में लगेगा लॉकडाउन, पीएम मोदी मंगलवार को मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा
1 min read
File Photo
रायपुर. उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बनती जा रही है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके बाद राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करा रहे हैं। साथ ही प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की अनुमति भी मांगते नजर आ रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मौसम में आ रही परिवर्तन को देखते हुए राज्य सरकार भी सकते में आ गई है। जानकारों का मानना है कि पिछले दिनों त्योहारी सीजन में आम लोगों ने जमकर भीड़ मचाई थी, जिसके चलते आने वाले समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 24 नवंबर को एक बार फिर चर्चा करेंगे। जिससे ऐसी कयास लगाई जा रही है कि छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में पुन: लॉकडाउन लगाया जा सकता है।