छत्तीसगढ़ भवन में काम करने वाला कर्मचारी की मौत से भावुक हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, परिजनों को दी 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद

बिलासपुर. रायपुर प्रस्थान के दौरान प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल अल्प समय के लिए छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होने पत्रकारों से बातचीत भी की। बातचीत के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ भवन में काम करने वाला एक कर्मचारी की कुछ घंटे पहले ही मौत हो गयी है। कर्मचारी को लोग बहादुर के नाम से जानते हैं। जानकारी मिलते ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तत्काल छत्तीसगढ़ भवन में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। सहयोगियों ने बताया कि बहादुर 20 साल पीडब्लूडी में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रहा। सुबह अटैक आने से उसकी मौत हो गयी है। बहादुर की मौत पर दुख जाहिर करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि बहादुर के परिवार की हर संभव में सहयोग किया जाएगा। राजस्व मंत्री ने तत्काल बहादुर के अंतिम संस्कार के लिए सहयोगी कर्मचारी को तत्काल 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद की।