चांटीडीह में दो बदमाश युवक के जेब से पर्स निकालकर भाग निकले

File Photo
बिलासपुर. युवक के साथी को भी पीटा और जेब से पर्स निकालकर भाग निकले। दोनों युवकों को चोटें आई हैं। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, गोड़पारा सिंधी मोहल्ला निवासी कुर्बान अंसारी वेल्डिंग का काम करता है। वह शाम करीब 6.30 बजे अपने साथी राजा सोनी के साथ चांटीडीह शराब भट्ठी के पास खड़ा था। इसी दौरान वहां दो युवक आए और कुर्बान की पैंट की जेब में हाथ डाला। विरोध करने पर बदमाशों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी।
इस दौरान राजा बीच बचाव के लिए आया तो उससे भी मारपीट की और पर्स छीनकर भाग निकले। पर्स में 1700 रुपए, आधार कार्ड ,एटीएम कार्ड और सिम कार्ड थे। मारपीट से कान व गले के पास व राजा के कलाई में चोंट लगी है। लूट करने वाले में एक दुबला पतला करीब 23 वर्ष का था। उसका साथी सामान्य कद काठी का था। करीब 22 साल का था।