कोरोना बुलेटिन : रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग में एक बार फिर कोरोना चरम पर, जानें अपने जिले का हाल

File Photo
रायपुर. प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। प्रदेश में बुधवार को 1050 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है व 957 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए है। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 273030 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9109 है।
जानें कहां कितने मरीज
पॉजिटिव मिले मरीजो मे दुर्ग से 130, राजनांदगांव से 94, बालोद से 39, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से 09, रायपुर से 153, धमतरी से 43, बलौदाबाजार से 28, महासमुंद से 43, गरियाबंद से 05, बिलासपुर से 113, रायगढ़ से 57, कोरबा से 34, जांजगीर चांपा से 46, मुंगेली से 13, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 11, सरगुजा से 55, कोरिया से 46, सुराजपुर से 29, बलरामपुर से 17, जशपुर से 29, बस्तर से 06, कोंडगांव से 12, दंतेवाड़ा से 09, सुकमा से 04, कांकेर से 07, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 03 व अन्य राज्य से 00, मरीजों की पुष्टि हुई है.