उधार दिए रुपए मांगने पर युवक ने फावड़े से वार कर अधेड़ का सिर फोड़ा
1 min read
File Photo
बिलासपुर. उधार दिए रुपए मांगने पर युवक ने फावड़े से वार कर अधेड़ का सिर फोड़ दिया। अधेड़ ने पहले अपने बेटे को रुपए लेने के लिए भेजा था, लेकिन उसे गाली देकर भगा दिया। लौटकर पिता को जानकारी दी और उन्हें साथ लेकर पहुंचा तो युवक ने उनके ऊपर हमला कर दिया। किसी तरह बेटा अधेड़ को बचाकर लाया और अस्पताल में भर्ती कराया। मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम नेवारी निवासी सनत सिंह (42) किसानी करते हैं। करीब 5-6 महीने पहले उन्होंने गांव के ही राज सिंह को कुछ रुपए उधार दिए थे। सनत सिंह का बेटा मोनू सोमवार को रुपए लेने के लिए राज के पास पहुंच गया। इस बात को लेकर राज सिंह ने मोनू से गाली-गलौच की और उसे लात-घूंसों से मारपीट कर भगा दिया। घर आकर मोनू ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। इस पर वे मोनू को लेकर राज के घर पहुंचे और बुलाकर पूछताछ करने लगे। इस बात पर राज सिंह नाराज हो गया और घर के अंदर से फावड़ा लाकर पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सनत सिंह के सिर पर वार कर दिया। फावड़े के वार से सनत सिंह का सिर फट गया और खून बहने लगा। यह देख मोनू ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए और वह किसी तरह पिता को बचाकर घर लाया।